सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा अक्टूबर-2023 के तिथि-पत्र में हुआ संशोधन

Haryana विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अक्तूबर-2023 की 20 अक्तूबर को आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा की तिथि में प्रशासनिक कारणों के चलते संशोधन किया गया है।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि Haryana में आयोजित होने वाली सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा के मध्यनजर शिक्षा बोर्ड की 20 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाली सेकेंडरी की गणित एवं सीनियर सेकेंडरी की भूगोल विषय की परीक्षा अब 19 अक्टूबर 2023 को संचालित करवाई जाएंगी।
परीक्षा के तिथि-पत्र बारे सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर अपलोड कर दी गई है। सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थी संशोधित किए गए तिथि-पत्र बारे सूचना को डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।