करनाल लोकसभा
अमित शामगढ़ को करनाल लोकसभा के सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया। अमित ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी मेरे को सौंपी है मैं इसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।
अमित ने कहा कि सभी जानते हैं कि भाजपा ने जनता से झूठे वादे किए हैं। गरीब और किसान के हित में कोई भी कार्य नहीं किए।
देश में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह कांग्रेस के शासन में हुए हैं जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनी वहां वहां पर विकास कार्य हुए हैं।
आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पार्टी हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर विकास कार्य किए जाएंगे।

सोशल मीडिया संयोजक बनाएं जाने पर कांग्रेस नेत्री डॉ गीता रानी,अमित बराना,रविजीत सिंह डिल्लो,अनिल राणा,कंवरपाल राणा पधाना,सरबजीत सिंह,देवी भुसन शर्मा, सुषमा नागपाल , अंगुरी देवी,रवि पातलान, लाडी,पवित्र, राहुल, सुभाष,सुमित, चिरंजी लाल, सुनील तरावड़ी और महावीर शामगढ ने अमित को आशीर्वाद दिया वहीं अमित ने सभी का दिल की गहराईयो से धन्यावाद किया।