नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने कैंट क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी की तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Aanchalik Khabre
2 Min Read
anant chaturdashi preparations cantt savita gupta

आरोन। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने आज अनंत चतुर्दशी झांकी समिति के अध्यक्ष श्री बारेलाल धाकड़ और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अरविंद गुप्ता के साथ कैंट क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी पर्व की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी उत्सव की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी

निरीक्षण दल में पूर्व पार्षद श्री मृदुल शर्मा “गुड्डू महाराज”, श्री रामबाबू राठौर, श्री सचिन धूरिया, कैंट मण्डल अध्यक्ष श्री रामकुमार शर्मा सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। टीम ने कैंट क्षेत्र की प्रत्येक गली का दौरा कर व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से जायजा लिया।

अवसंरचना और सुविधाओं के निर्देश

श्रीमती गुप्ता ने नगर पालिका के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:

  • स्वच्छता व्यवस्था का उच्च स्तरीय प्रबंधन सुनिश्चित करने
  • सड़कों के गड्ढों को तत्काल चूरी/मुरम से भरने
  • समस्त स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत और रखरखाव करने
  • झांकियों के लिए पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने
  • ऊपरी बाजार, पुलिस लाइन, सदर बाजार और गुलाबगंज क्षेत्र की सड़कों की त्वरित मरम्मत

नागरिक सुविधा और सामाजिक समन्वय

नगर पालिका अध्यक्ष ने आम नागरिकों से झांकियों में सक्रिय सहयोग की अपील की साथ ही झांकी समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे तीव्र ध्वनि यंत्रों के उपयोग पर नियंत्रण रखें ताकि बुजुर्गों और बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रशासनिक टीम की उपस्थिति

इस निरीक्षण में नगर पालिका के उपयंत्री श्री नितिन चंदेल, विद्युत शाखा प्रभारी श्री नरेंद्र नोनेरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

Also Read This:- सतवास में शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का भव्य सम्मान, गुरु-शिष्य परंपरा को किया गया नमन

Share This Article
Leave a Comment