झुंझुनू-अंधता निवारण हेतु संकल्पित है :शुक्ला-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 24 at 5.28.49 PM 1

झुंझुनू।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित 59 बच्चों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये गए।मंगलवार को राजकीय बीडीके अस्पताल में स्थित डीईआईसी सेंटर में ‘निःशुल्क चश्मा वितरण समारोह’ रखा गया जिसमें संबंधित अधिकारियों और गणमान्य जनों की उपस्थिति में भामाशाह महावीर इंटरनेशनल के सचिव वीर देवेंद्र कुमार गौड के आर्थिक सौजन्य से झुंझुनू ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 59 लाभार्थी बच्चों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये गए।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला ने बताया कि जिले में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर दृष्टि वाले सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण करवा कर चश्में वितरण का कार्यक्रम तबतक चलेगा तबतक हर लाभार्थी को इसका लाभ ना मिल जाये,महावीर इंटरनेशनल अंधता निवारण के लिए पूर्णतय संकल्पित है।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पीएल शर्मा,जोन अध्यक्ष श्यामसुंदर जालान,वीर नागर मल जांगिड़,वीर महेश कुमार मूंड,वीर रमेश चंद्र शर्मा,वीर शिवप्रसाद महर्षि,वीर महेश ककरानिया,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के प्रदीप ऐचरा,डॉ भारती मीणा, डॉ सतेंद्र राहड़,हिमांशु खन्ना एवं जोन सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़ सहित मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment