झुंझुनू। मदरसा पैराटीचर्स एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट पर सातवें दिन भी जारी रहा। प्रदेश नेतृत्व के निर्णयनुसार राजस्थान के समस्त पैराटीचर्स सोमवार को जयपुर के लिए कूच करेंगे। राजस्थान के लगभग छह हजार मदरसा पैराटीचर्स राजस्थान मदरसा बोर्ड का घेराव कर धरना प्रदर्शन देंगे। एसोसिएशन ने अध्यक्ष आरिफ अली नूआं ने बताया कि जब तक राजस्थान सरकार मदरसा पैराटीचर्स की एक सूत्री नियमितीकरण की मांग नहीं मानतीं है तो आक्रोशित पैराटीचर्स लगातार धरना प्रदर्शन देकर सरकार का विरोध करेंगे। चुनाव से पूर्व सरकार ने मदरसा पैराटीचर्स को स्थाई करने का वादा करके वोट प्राप्त किए थे। लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद सरकार अपने वादे से मुकर गई है। जिससे उनमें रोष व्याप्त है।