लंबित वेतन की भुगतान तथा एरियर की मांग को लेकर आज नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना के कार्यालय में तालाबंदी की तथा जमकर नारेबाजी और हंगामा किया । आंदोलनकारी शिक्षकों ने बताया कि जिले के 13000 नियोजित शिक्षक जो आज भुखमरी की कगार पर हैं डीपीओ स्थापना की वजह से ही उनके वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है । यही वजह है कि आज आक्रोशित शिक्षकों ने डीपीओ के कार्यालय में तालाबंदी की तथा हंगामा किया ।आंदोलनकारी शिक्षकों ने बताया कि जब तक डीपीओ के द्वारा समुचित जवाब नहीं दिया जाता तथा वेतन भुगतान की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई नहीं की जाती हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा ।