के के शर्मा
सिक्ख समाज द्वारा मारपीट से नाराज आदिवासी समाज के लोगों ने, चीनोर रोड बारोल गांव के पास किया सड़क पर चक्का जाम। देहात थाना पुलिस, फरियादी को एफआईआर कराने के लिए ले जा रही थी थाने, तभी भीड़ में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया पथराव । देहात थाने में पदस्थ एसआई नंद किशोर झा को लगी चोट, घायल एसआई के सर में आई चोट। ट्रक चलाने से मना करने पर जसवंत, मनदीप, मलकीत, बब्बू और मुरली सिक्ख ने की थी मारपीट। सन्नी आदिवासी आशिक आदिवासी और मां रामरती से की थी मारपीट। इस सम्बंध में जब पुलिस से जानकारी ली गयी तो, बताया कि किसी भी प्रकार का कोई बल प्रयोग नही किया गया, न ही कोई लाठीचार्ज किया गया, समझाइश के बाद चक्काजाम खुल गया, इसी दौरान भीड़ में से किसी ने पथराव किया, जिसके चलते हमारे एक एसआई के सिर में चोट आई है ।
भितरवार मध्य प्रदेश में मारपीट से नाराज आदिवासी लोगों ने किया चक्का जाम

Leave a Comment Leave a Comment