औरैया उत्तर प्रदेश में पुलिस की अभद्रता से आक्रोशित Rss कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

औरैया उत्तर प्रदेश में पुलिस की अभद्रता से आक्रोशित Rss कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव

कोतवाली के अंदर जमीन पर बैठ कर लगाए पुलिस विरोधी नारे ,

सुबह देवकली मंदिर में rss कार्यकर्ता के साथ पुलिस ने की थी अभद्रता ,

अभद्र पुलिसकर्मी की शिकायत करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे rss पदाधिकारी के साथ में भी की गई अभद्रता ,

पुलिस और पुलिस अधीक्षक पर लगाए आरोप , जमकर कर रहे नारेबाजी ,

पुलिस अधीक्षक द्वारा गाली गलौज करना पुलिस का मौलिक अधिकार बताया गया एसपी कार्यालय से अभद्र व्यवहार करते हुए आरएसएस पदाधिकारी को किया गया बाहर

कोतवाली औरैया में बैठकर आरएसएस पदाधिकारी कार्यकता सहित हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए औरैया पुलिस अधीक्षक व पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद के लगाए जा रहे नारे।

सदर औरैया कोतवाली का मामला ।

Share This Article
Leave a Comment