CM Rise Vidyalaya में वार्षिक उत्सव संपन्न

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
CM Rise Vidyalaya

बागली, शासकीय स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय, जो की मध्य प्रदेश शासन द्वारा CM Rise Vidyalaya में तब्दील हो चुका है

एक ऐसा Vidyalaya जिसमें बसों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाने लगी है, एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के लिए जो एक सपना ही हो सकता है कि हमारा भी बच्चा स्कूल बस में जाए वह सभी व्यवस्थाएंCM Rise Vidyalaya  द्वारा प्रदान की जाने लगी है, पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ ही बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर स्कूल प्रबंधन द्वारा अनेक गतिविधियां कराई जाती है|

CM Rise Vidyalaya

इसी कड़ी में वार्षिक उत्सव का अभी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्री मुरली भंवरा मुख्य अतिथि रहे वही बागली नगर पंचायत परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा कमल यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कमल यादव उपाध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे, मंडल अध्यक्ष श्री टिकेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित हुए वरिष्ठ अभीभाषाक प्रवीण चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर भंवरा, लखन सोनी, एडवोकेट देवेंद्र गोस्वामी एडवोकेट चंदन नटेरिया, सांसद प्रतिनिधि कमल जायसवाल एवं नगर पंचायत परिषद के पार्षद भी उपस्थित हुए, कार्यक्रम के दौरान स्थानांतरित हुए |

शिक्षक शिक्षिकाओं का भी विदाई समारोह कर सम्मान किया गया

शिक्षक शिक्षिकाओं का भी विदाई समारोह कर सम्मान किया गया, वही अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया Vidyalaya की छात्र-छात्राएं जो अनुशासन एवं पढ़ाई में अव्वल रहे उनको भी सम्मानित किया गया,

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान Vidyalaya की छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई

जिसमें सोशल मीडिया द्वारा किस तरह से बच्चों के भविष्य का नुकसान होता है नाटक के माध्यम से बहुत ही सराहनी अंदाज में प्रस्तुत किया गया, वही आदिवासी लोकगीत पर आकर्षक प्रस्तुतियो ने उपस्थित वरिष्ठ जनों का मन मोह लिया।

उत्साह पूर्वक माहौल में ऐसा लग रहा था जैसे मानो हर कोई अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ललित हो फिर क्या छात्र ,छात्रा, क्या स्टूडेंट और क्या अध्यापक सभी झुमने लगे।

कार्यक्रम के दौरान ही एक छात्र द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल पर बहुत ही प्यारी कविता सुनाई गई, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वारिस अली द्वारा किया गया ।

 

नूर मोहम्मद शेख

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Haryana Pavilion में हरियाणा के लोकगीतों एवं रागनियों से दर्शकों को सरोबार किया जा रहा

Share This Article
Leave a Comment