Anupam Kher के ऑफिस में चोरी की वारदात

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Anupam Kher

Anupam Kher: भगवान् उन्हें सद्बुद्धि दे।

Anupam Kher ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि दो चोर उनके वीरा देसाई रोड ऑफिस में घुसे और उनकी तिजोरी के लॉकर के साथ-साथ एक फिल्म निगेटिव भी चुरा ले गए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके ऑफिस ने FIR दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Anupam KherAnupam Kher ने कहा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे। क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिये है। जवाब में एक यूजर ने कहा- “सर आप जैसे लोगों के साथ ऐसा हो रहा है… हम जैसे लोगों का क्या होता होगा विचार करिएगा। भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे और सरकार को भी सद्बुद्धि दे

जो मनरेगा जैसी योजना बंद करके लोगों को खुद मेहनत करके के कमाने की अकल दे। सरकार अपना बिज़नेस ठीक से चला रही है गरीबों को निकम्मा करके के सर आप ही कुछ करिए प्लीज… भगवान आपका भला करे। आपके साथ कभी कुछ बुरा नहीं होगा दूसरे यूजर ने लिखा, उम्मीद है पुलिस इस मामले को हल करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी।

Share This Article
Leave a Comment