आपको बता दे कि अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय सरीला मेँ दिनांक 26/07/2019 से पांच दिवसीय स्कॉऊट गाइड प्रशिक्षण कैम्प क़ा आयोजन किया जा रहा है .जिसमें बाहर से आये प्रशिक्षक अरुण कुमार , तारा सिंह , एवं राकेश कुमार द्वारा डी.एल.एड छात्र /छात्राऔ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है .और साथ ही ध्वज , शिष्टाचार , खोज के चिन्ह , अनुमान लगाना , संकेत , आदि के विषय मेँ जानकारी प्रदान की जा रही है .
वही डी.एल.एड के छात्र अंकित कुमार व दीपा सिंह ने बात करने पर स्कॉऊट गाइड के लाभ व महत्व के बारे मेँ जानकारी दी.
हमीरपुर-अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय सरीला मेँ किया जा रहा स्कॉऊट गाइड कैम्प क़ा आयोजन-आंचलिक ख़बरें-सुरेश कुमार

Leave a Comment Leave a Comment