अंता -भीम आर्मी अंता ने शांतिपूर्ण रूप से करवाया अन्ता बंद मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-फिरोज़ खान

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 03 at 3.14.25 PM

अंता 1 अगस्त । गुरुवार को राजस्थान के चुरू जिले के सोनपालसर गांव की घटना हे सरदार शहर पुलिस का गलत व्यवहार व पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की पुलिस हिरासत में हत्या की गई पीड़ित परिवार की एक महिला जब दलित युवक को छुड़ाने गयी तो उसके साथ भी स्थानीय पुलिस ने गैंगरेप किया गया इस घटना के विरोध में भीम आर्मी नगर इकाई अंता कस्बे को शांतिपूर्ण तरीके से बंद करवा कर उपखंड अधिकारी अंता के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार भीम आर्मी अंता द्वारा ज्ञापन दिया गया बंद करवाने और ज्ञापन देने में निम्न लोगों का विशेष सहयोग रहा जगदीश पवार महासचिव भीम आर्मी अंता गजेंद्र जी संत उपाध्यक्ष भीम आर्मी अंता मदन जी भारती जगन्नाथ जी महावर धनराज वर्मा दीपक महावर भूपेंद्र जी बोध फिरोज अंसारी अशफाक खान रईस अहमद योगेंद्र मेघवाल हर्षित मेहरा समाजसेवक विनोद मेहरा अजय कुमार अजय मेघवाल रघुवीर नायक दीपक पवार सुनील पवार व कई भीमसेनिक उपस्थित रहे अंत मे प्रोग्राम सयोजक जगदीश पंवार ने सभी पुलिस कर्मियों व कस्बेवासियों को बन्द के समर्थन के लिए शुक्रिया किया ।

Share This Article
Leave a Comment