भैयालाल धाकड़
विदिशा // कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि पीतलमिल ब्रिज के थर्ड लेग निर्माण कार्य के अंतिम स्लैब हेतु निर्माण कार्य पूरा होने तक अरिहंत विहार कॉलोनी का मुख्य द्वार 22 फरवरी की रात्रि 10 बजे से बंद किया जाएगा। निर्माण कार्य पूर्ण होने तक उक्त कॉलोनी के मुख्य द्वार को बंद करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रबंध भी किया गया है ताकि आवागमन बाधित ना हो।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि पीतलमिल ब्रिज के थर्ड लेग निर्माण कार्य के चलते अरिहंत विहार कॉलोनी में आने-जाने वाले चार पहिया वाहनों हेतु पीछे वाले गेट का उपयोग किया जाएगा। वहीं दो पहिया वाहन मुख्य द्वार से 100 फीट दूर स्थित गलियों में से आवागमन कर सकेंगे।
उपरोक्त निर्माण कार्य के चलते आज मंगलवार को एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा एवं सीएसपी विकास पांडे ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।