Marketing Society के डायरेक्टर सुरेंद्र टाया ने बताया निसिंग अनाज मंडी मे किसानों को मिल रही है सभी सुविधाएं

निसिंग अनाज मंडी मे किसानों को मिल रही है सभी सुविधाएं:सुरेंद्र टाया।
धान खरीद को लेकर Market Committee प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध: सुरेंद्र टाया।
निसिंग Marketing Society के डायरेक्टर सुरेंद्र टाया ने बताया कि निसिंग अनाज मंडी में Market Committee प्रशासन द्वारा किसानों के लिए सभी प्रबंध किए हुए है।
उन्होंने बताया कि जुंडला में 18641 मीट्रिक टन, निगदू में 23697 मीट्रिक टन, निसिंग में 39397 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।अनाज मंडी में धान खरीद को लेकर आढ़तियों और किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर कमेटी सचिव द्वारा कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
Market Committee द्वारा अनाज मंडी में सफाई, किसानों के लिए पीने के पानी, साफ-सुथरे शौचालयों और रोशनी की भी व्यवस्था की गई

सुरेंद्र टाया ने कहा कि मार्केट कमेटी द्वारा अनाज मंडी में सफाई, किसानों के लिए पीने के पानी, साफ-सुथरे शौचालयों और रोशनी की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि धान की पीआर-14 के दामों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं और अब की बार पीआर-14 के दाम 2400 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गए हैं।
जबकि इस किस्म की धान का सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपये है। इस बार पीआर-14 चावल की गुणवत्ता अच्छी व चावल की लंबाई ज्यादा होने के कारण इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं। डायरेक्टर सुरेंद्र टाया ने कहा कि धान खरीद को लेकर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनके दाने-दाने की उचित कीमत मिलने से साथ-साथ कालाबाजारी, घूसखोरी करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाए, क्योंकि ऐसे लोगों की वजह से सरकार की वे सुविधाएं किसानों तक नहीं पहुंच पाती, जो डायरेक्ट किसानों को मिलनी चाहिए।