सागर में आज शिवसैनिक ने मुस्तैदी से किया वैलेंटाइन डे का विरोध सुबह से मकरोनिया पर एकत्रित होकर रैली निकालकर प्रेमी स्थलों राजघाट इको पार्क विश्वविद्यालय सिविल लाइन घूमते रहे होटल रेस्टोरेंट रिसोर्ट पार्क धार्मिक स्थलों पर शिव सैनिकों की पैनी नजर रही शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा की शिवसैनिकों ने कालीचरण चौराहा पर पुलवामा में शहीद हुये 44 शहीदों चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर वैलेंटाइन डे का शहर भार में पुरजोर विरोध किया शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कई दिनों से शिवसेना द्वारा निरंतर चेतावनी के चलते अधिकांश रेस्टोरेंट्स में ताले लगे मिले वहीं पार्कों को भी पुलिस ने बंद करते हुये प्रेमी युगल को नहीं घुसने दिया सिविल लाइन के डोमिनोज में शिव सैनिकों ने अंदर घुसकर प्रेमी जोड़ों को पकड़ा और उठक बैठक लगाकर समझाइश देकर छोड़ दिया और प्रेमी जोड़ों को संदेश दिया कि वैलेंटाइन डे पर अपने माता-पिता का पूजन करें देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलवामा के 44 जवानों की शहादत को याद करें
शिवसेना ने वेलेंटाइन डे का किया विरोध-आंचलिक ख़बरें-देवेंद्र कश्यप

