शिवसेना ने वेलेंटाइन डे का किया विरोध-आंचलिक ख़बरें-देवेंद्र कश्यप

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 94

सागर में आज शिवसैनिक ने मुस्तैदी से किया वैलेंटाइन डे का विरोध सुबह से मकरोनिया पर एकत्रित होकर रैली निकालकर प्रेमी स्थलों राजघाट इको पार्क विश्वविद्यालय सिविल लाइन घूमते रहे होटल रेस्टोरेंट रिसोर्ट पार्क धार्मिक स्थलों पर शिव सैनिकों की पैनी नजर रही शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा की शिवसैनिकों ने कालीचरण चौराहा पर पुलवामा में शहीद हुये 44 शहीदों चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर वैलेंटाइन डे का शहर भार में पुरजोर विरोध किया शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कई दिनों से शिवसेना द्वारा निरंतर चेतावनी के चलते अधिकांश रेस्टोरेंट्स में ताले लगे मिले वहीं पार्कों को भी पुलिस ने बंद करते हुये प्रेमी युगल को नहीं घुसने दिया सिविल लाइन के डोमिनोज में शिव सैनिकों ने अंदर घुसकर प्रेमी जोड़ों को पकड़ा और उठक बैठक लगाकर समझाइश देकर छोड़ दिया और प्रेमी जोड़ों को संदेश दिया कि वैलेंटाइन डे पर अपने माता-पिता का पूजन करें देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलवामा के 44 जवानों की शहादत को याद करें

Share This Article
Leave a Comment