श्रमजीवी पत्रकार संघ के तीसरी बार बने जिलाध्यक्ष आशीष सोनी निर्विरोध, वहीं तहसील अध्यक्षों की हुई घोषणा

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 23 at 6.19.54 PM 1

रमेश कुमार पाण्डे

 

जिला कटनी – मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ कटनी जिला इकाई के वार्षिक चुनाव में निवर्तमान जिलाध्यक्ष आशीष सोनी लगातार तीसरी बार संघ के जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। होटल राज पैलेस में विगत मंगलवार को वार्षिक चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न कराए गए। अध्यक्ष पद पर नामांकन के लिए सभी सदस्यों को समय दिया गया था, किन्तु किसी ने दावेदारी न जताकर सर्वसम्मति से आशीष सोनी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन कर दिया। चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला एवं वरिष्ठ पत्रकार राजा दुबे को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था, इसके अलावा पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन एवं केडीसी डायरेक्टर पारस जैन पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे, जिनकी देखरेख में जिला एवं ग्रामीण इकाई के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर आशीष सोनी को कमान सौंपी। संघ के वरिष्ठ सदस्य जाहिद हुसैन सिद्दीकी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। नवनीत गुप्ता व अन्य जिला पदाधिकारियों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। निर्वाचन अधिकारी अमित शुक्ला ने आशीष सोनी के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनयन की घोषणा की। उपस्थित पत्रकार साथियों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष आशीष सोनी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष आशीष सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ एक पारिवारिक संगठन है, जहां सभी पदाधिकारी एवं सदस्य आपसी तालमेल एवं परिवार भाव से निर्णय लेते हैं। जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर श्री सोनी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दो सालों के दौरान सभी के सहयोग से इस जिम्मेदारी का निर्वहन किया है और आगे भी सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में पत्रकारों के हित एवं अधिकार के लिए आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने महासचिव पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ के संभागीय सचिव डॉ सुरेंद्र राजपूत, कैमोर इकाई के अध्यक्ष पद पर मनीष नवैत, बहोरीबंद इकाई के अध्यक्ष पद पर अमित गुप्ता, रीठी इकाई के अध्यक्ष पद पर हरीशंकर बेन, ढीमरखेड़ा इकाई के अध्यक्ष पद पर रमेश पांडे के नामों की घोषणा की। पत्रकार साथियों ने स्वागत किया। श्री सोनी ने बहोरीबंद के पत्रकार गोकुल पटेल के साथ पिछले दिनों हुई घटना की आलोचना करते हुए कहा कि इस पूरे मामले से पुलिस अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी।
इनकी रही मौजूदगीWhatsApp Image 2023 02 23 at 6.19.40 PM 1
इस अवसर पर अनंत गुप्ता, श्याम तिवारी, आर बी गुप्ता, असलम खान, राकेश तिवारी, अजय गौतम, अनुराग त्रिसोलिया, प्रदीप पांडे, ज्योति राजपूत, सौम्या रांधेलिया, दीपिका पांडे, सरिता गुप्ता, महेन्द्र नायक, मनीष नवैत, गोकुल पटेल, ओमप्रकाश प्यासी, बाल किशन शुक्ला, ओम नायक, विनीत सोनी, संतोष सोनी, नीलेश पटेल, शिवराज कुशवाहा, नारायण पटेल, अमित गुप्ता, नंदकिशोर लोधी, मूलचंद गुप्ता, संतोष सोनी, मुकेश मंगोला, आरिफ खान, संतशरण सिंह, गुलशन चक्रवर्ती, राजेश चक्रवर्ती, उम्मेद कुशवाहा, विनोद दुबे, कृष्णा पटेल, अजय उपाध्याय, आलोक चक्रवर्ती, सूरज साहू, डॉ. पी के खरे, अभिलाष दास बैरागी, ढीमरखेड़ा इकाई से रमेश पांडे, अभिलाषा तिवारी, देवेन्द्र मिश्रा, पंकज तिवारी, राहुल पांडे, अंकित झारिया, राजेन्द्र चौरसिया, सतीश चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, अनूप दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment