रमेश गंगवार की रैली में हजारों की तादाद में पहुंचे लोग-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 228

नवाबगंज 121 विधानसभा भाजपा से विधायक पद के दावेदार समाजसेवी रमेश गंगवार ने आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन जिला बरेली केफतेहगंज पश्चिमी में आज 50 बसों के साथ एवं 150 कारों के काफिले के साथ एक विशाल रैली के साथ फतेहगंज मैं विशाल रैली प्रदर्शन दिखाया वही उनके साथ गांव एवं नगर की जनता कई हजार लोगसमाजसेवी रमेश गंगवार के साथ मौजूद रहे रमेश गंगवार के नारे के साथ रमेश गंगवार का काफिला नवाबगंज से निकलते हुए फतेहगंज पश्चिमी पहुंचा जिन्होंने अपने काफिले की पहचान अलग बनाई रास्ते में रमेश गंगवार को लोगों ने फूल मालाओं के साथ जबरदस्त जगह जगह पर स्वागत किया और भाजपा से टिकट मांग रहे रमेश गंगवार के करीब 7,8 हजार से अधिक समर्थक फतेहगंज की रैली में मौजूद रहे जिन्हें देखकर लोगों ने देखा कि यह रैली सबसे बड़ी रैली है जो कि नवाबगंज से लड़ रहे विधायक पद के दावेदार रमेश गंगवार की ही गाड़ियों का काफिला देखकर अब तो गांव की जनता अनुमान लगाने लगी है की यह रैली जरूर इतनी बड़ी है तो रमेश गंगवार की है रमेश गंगवार की रैली में कई हजार समर्थक मौजूद रहते हैं क्योंकि रमेश गंगवार युवा दिलों की धड़कन एवं ग्रामीणों के दिलों में राज करते हैं सभी गरीब तबके के लोग रमेश गंगवार को भारी सपोर्ट करते हैं सभी लोगों ने रास्ते में जगह-जगह में गाड़ियों के काफिले को भीड़ के साथ देखकर रमेश गंगवार का अनुमान लगाया वही समाजसेवी रमेश गंगवार ने बताया कि अगर मुझे भाजपा से टिकट मिलता है तो मैं नवाबगंज तहसील का नक्शा बदल दूंगा और भारी बहुमत से जीत प्राप्त करूंगा जो आज तक के इतिहास में किसी विधायक ने नहीं की समाजसेवी रमेश गंगवार अपने युवा टीम के साथ फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे सम्मेलन में पहुंचे पार्टी के पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का रमेश गंगवार ने स्वागत किया

 

Share This Article
Leave a Comment