थाने में पुलिस वालों के साथ अभियुक्त को फोटो हुआ वायरल
दरअसल एक तरफ एफआईआर होते ही अभियुक्तों के मकानों पर बुलडोज़र चल जा रहे हैं,लेकिन बरेली के देवरनिया थाने का मामला कुछ अलग लगता है.में एक नामज़द अभियुक्त इत्मीनान से थाने में जाता है.पुलिस वालों से बतियाता भी है। यहां तक अभियुक्त की मेहमान नवाजी भी की जाती है।
अभियुक्त का थाने में पुलिस वालों से गपशप करते वक़्त का फोटो वायरल हुआ,तो अफसरों ने मामले की जांच सीओ को सौंप दी है।
रिछा कस्बे के इकराम ने अमानत में खयानत और घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिछा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद व उनके भाइयों अब्दुल राशिद, व अब्दुल मुजीब के खिलाफ थाना देवरनिया में मुकदमा कायम कराया था.इस मामले में 21 अप्रैल को मुकदम कायम होने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पांच मई को अभियुक्त अब्दुल वहीद देवरनिया थाने में नज़र आया, वह आराम से पुलिस कर्मियों से बातचीत कर रहा है.इस वक़्त का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,तो खलबली मची.फोटो पुलिस अफसरों को ट्वीट किया गया,तो अफसरों ने जांच के आदेश दे दिए.
अभियुक्त के थाने में आने का मामला चर्चा में है.रसूख और हैसियत के चलते ऐसा किया जा रहा है,यह बात कही जा रही है।