झाबुआ, 10 मई 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा जिला पंचायत के द्वारा निर्मित की जा रही दुकानों का अवलोकन किया। यह दुकाने लगभग पूर्ण हो चुकी है। आगामी कार्यवाही शीघ्र ही होने वाली है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, एसडीओ आरईएस धीरज अखण्ड, जिला परियोजना प्रबंधक संत चौबे उपस्थित थे।