खरगोन जिले के बडवाह स्थित नावघाट खेड़ी के समीप चारुकेश्वर आश्रम में 15 फीट मादा अजगर का रेसकियू किया गया ।यह रेसकियू सोसायटी फार एनिमल वेलफेयर एवं वन प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा और जयंत मालाकार द्वारा किया गया ।आपको बतादे की रविवार रात 9 बजे आश्रम के पंडित राधे चैतन्य जी महाराज ने अपने आश्रम में 15 फिट का अजगर देखा ।जिसे पकड़कर जंगल मे सुरक्षित स्थान पट छोड़ने के लिए महाराज जी ने सदस्यो को सूचना दी । सूचना पर रात्रि 9 बजे सदस्यो ने आश्रम जाकर अजगर का रेस्क्यू कर घने जंगल मे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा ।इस दौरान संस्था सोसायटी फॉर एनिमल वेलफेयर के टोनी शर्मा ने बताया कि मादा अजगर पाइथन का वजन करीब 30 किलो है ।वही इसकी लंबाई 15 फिट है ।
इससे पूर्व भी संस्था के सदस्यों द्वारा सेकड़ो वन्यप्रणियो का रेस्क्यू किया है ।
खरगोन-चारुकेश्वर आश्रम में मिला 15 फिट 30 किलो वजनीय मादा अजगर-आंचलिक ख़बरें-ज्ञान प्रकाश शर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment