Assembly Jhunjhunu क्षेत्र के उम्मीदवार राजेंद्र भाम्बू ने राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशम्भर जी पूनिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Assembly Jhunjhunu क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र भाम्बू ने राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशम्भर जी पूनिया को उनके तीन नंबर रोड स्थित कार्यालय पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी झुन्झुनू: Assembly Jhunjhunu के निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू ने देर रात बाकरा पहुंचकर माता कोटवासिनी का आशीर्वाद लिया तथा उपस्थित जनसैलाब को नवरात्रों की बधाई देते हुए उनके मंगल हेतु माता रानी से प्रार्थना की ।
इस अवसर पर बाकरा और आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे झुंझुनूं क्षेत्र के युवा , बुजुर्ग एवं सभी लोगों के नेता राजेंद्र भांबू को झुंझुनूं की जनता से जो समर्थन वह मान सम्मान मिल रहा है इस भावना एवं प्यार के लिए राजेंद्र भांबू की ओर से झुंझुनूं की जनता को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
मन से आज क्षेत्र का हर युवा एवं बुजुर्ग सभी लोग दुखी हैं,सबको उम्मीद थी की भाजपा राजेंद्र भांबू को मौका देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ लेकिन राजेंद्र भांबू पर झुंझुनूं की जनता ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी ताकत दिखाई उसी ताकत के बल पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और अपनी पुरी युवा एवं बुजुर्ग शक्ति को साथ लेकर मैदान में आ गए हैं
झुंझुनूं क्षेत्र के हर गांव हर ढाणी हर शहर के हर वार्ड में सिर्फ और सिर्फ राजेंद्र भांबू जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं और भगवान करे यह नारे ऐसे ही लगते रहे और हमेशा भगवान अल्लाह की कृपा दृष्टि हमेशा आप और आपके परिवार पर बनी रहे इन्हीं शब्दों के साथ एक बार फिर आपको बहुत बड़ी चुनौती को स्वीकार करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
Assembly Jhunjhunu क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र भाम्बू ने राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशम्भर जी पूनिया को उनके तीन नंबर रोड स्थित कार्यालय पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके सुंदर स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की ।
इस अवसर मुकेश जी पातुसरी , रघुवीर डूडी , सुरेन्द्र भाम्बू , गिरधारी बराला , अर्जुन महला सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:कृषि वैज्ञानिक डा. सी.बी. सिंह को किया गया सम्मानित
चंद्रकांत बंका