सहायक आयुक्त ने स्कूल निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित दस शिक्षक कर्मचारियों को किया अवैतनिक

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 14 at 5.48.34 PM

राजेंद्र राठौर

झाबुआ , शिक्षा गुणवत्ता सुधार अभियान अंतर्गत सहायक आयुक्त गणेश भाबर द्वारा रामा विकासखंड के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें दस शिक्षक कर्मचारी स्कूल समय में बिना सूचना के कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर प्रावि फत्तीपुरा के अतिथि शिक्षक दिलीप सिंह राठौर 7 फरवरी को अनुपस्थित, हाई स्कूल साढ़ के अतिथि शिक्षक रतन सिंह भूरिया, धन सिंह भूरिया भ्रत्य, गणेश देवल माध्यमिक शिक्षक 7 फरवरी को अनुपस्थित, बालक छात्रावास साढ़ के वाटर मेन ज्योति गोयल 4 से 7 फरवरी तक अनुपस्थित, मावि साढ़ के प्रधान पाठक मंजी राठौड़ 4 से 7 फरवरी तक अनुपस्थित, प्रावि साढ़ के भ्रत्य राम सिंह नलवाया 6 और 7 फरवरी तक अनुपस्थित, प्रावि पहान गिरी फलया साढ़ के प्राथमिक शिक्षक अमर सिंह मेड़ा 3 फरवरी से 7 फरवरी तक अनुपस्थित, प्रावि रसौडी के अतिथि शिक्षक नरेश मोरी 6 से 7 फरवरी तक अनुपस्थित और मावी रसोड़ी के अतिथि शिक्षक लालू पारगी 7 फरवरी को अनुपस्थित पाए गए।WhatsApp Image 2023 02 14 at 5.48.35 PM
इन कर्मचारियों के अवकाश पर रहने अथवा किसी प्रकार से ऑन ड्यूटी पर होने संबंधी तथ्य नहीं पाए गए। इस प्रकार इनके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वाहन न करते हुए कार्य दिवसों में कर्तव्य पालन नहीं किए जाने और बिना सूचना के कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने संबंधी कदाचरण किया जा रहा है जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। शिक्षक कर्मचारियों के अनुपस्थिति अवधि को सहायक आयुक्त गणेश भाबर ने अवैतनिक किए जाने का आदेश जारी कर दिए हैं।

Share This Article
Leave a comment