बिल जमा न करने वालो पर हुई कुर्की की कार्रवाई

Aanchalik Khabre
1 Min Read

मनीष गर्ग खबर सतना

सतना शहर संभाग अंतर्गत नजीराबाद निवासी उपभोक्ता नसरीन बानौ, IVRS 1903007475 रुपये 74656 द्वारा लंबे समय से बकाया राशि जमा ना करने पर इ रिक्शा कुर्क की गई. इसके अतिरिक्त उपभोक्ता मोहम्मद आरिफ IVRS 1903011524 पर रुपये 41304 बकाया होने पर नई मोटर साइकिल, इकबाल अहमद IVRS 1903003179 के कम्प्यूटर प्रिंटर अलीमुद्दीन 1903006473 के वेट मशीन विनीता सहगल के फ्रिज भरत लाल सोनी की स्कूटर IVRS 1903015752 पर 44758 रुपये बकाया होने पर कुर्क एवं जप्त की गई.

कार्यवाही के दौरान सतना शहर के कार्यपालन अभियंता अमित केवट, सहायक अभियंता कुलदीप मिश्रा, कनिष्ठ अभियंता राहुल मिश्रा, देशराज सिंह, लाइन स्टाफ शिवकुमार राय, ऐजाज मोहम्मद आनंद वर्मा, और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे । उक्त सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध भू राजस्व संहिता के प्रावधानों के अनुसार चल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही की गई हैं, निश्चित समय मे बकाया जमा नहीं होने पर जप्त समान को नीलाम कर बकाया राशि वसूली की जाएगी, और अगर बकाया वसूली चल सम्पत्ति से नहीं हो पाई तो, संबंधित उपभोक्ताओं की अचल सम्पत्ति कुर्क की जाएगी.

Share This Article
Leave a Comment