झाबुआ. कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में, झाबुआ उत्सव मनाया जाने हेतु, एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें झाबुआ जिले के जन्म दिवस के रूप में, झाबुआ उत्सव दिवस जिले के विख्यात भगोरिया हाट के प्रारंभ होने के ठीक एक दिन पहले, 10 मार्च ,2022 (गुरुवार) को मनाया जाना सुनिश्चित किया गया। गौरतलब है कि, प्रतिवर्ष 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता है, एवं झाबुआ से अलग होकर 17 मई , 2008 को अलीराजपुर जिले को, एक पृथक पहचान दी गई थी। आने वाले वर्षों में होली से पूर्व पड़ने वाले, होलाष्टक के पहले दिन, इस वर्ष से प्रारंभ होने वाला, झाबुआ उत्सव दिवस या झाबुआ स्थापना दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाएगा।
यह रहेगा कार्यक्रम. झाबुआ उत्सव दिवस को भव्य रूप से मनाने हेतु जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा, 3 मार्च 2022 को जिले के समस्त विधायकों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर के सामाजिक संगठनों,धार्मिक संगठनों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में आमंत्रित समस्त प्रतिनिधियों से, आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा, निर्धारित करने के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए गए।
प्रस्तावित कार्यक्रम.
बैठक में प्राप्त सुझाव के अनुसार उत्सव की शुरुआत, रैली के माध्यम से की जाएगी, एवं आयोजन स्थल उत्कृष्ट मैदान पर रैली को संपन्न कर, ओलंपिक खेलों की ही तर्ज पर मशाल प्रज्वलित की जाएगी। आयोजन में जिले के विभिन्न ब्लॉक से युवाओं की कबड्डी टीमों का, रोमांचक मुकाबला करवाया जाएगा. साथ ही गिल्ली डंडे का भी आयोजन करवाया जाएगा। विशेष आकर्षण के रूप में, आदिवासी गीत कलाकार श्री विक्रम चैहान को आमंत्रित किया जाएगा, साथ ही आदिवासी मांदल पर, लोक नृत्य की प्रस्तुतियां एवं बांसुरी वादन देखने मिलेंगी। भोजन के शौकीन नगर वासियों के लिए देसी तरीके से बने, हुए दाल पानीये का विशेष स्टॉल लगाया जाएगा, साथ ही जिला प्रशासन झाबुआ की ओर से, पोहे का स्टॉल उत्सव में आने वाले नागरिकों के लिए रहेगा। पुरस्कार वितरण के उपरांत, फूलों से होली खेली जाएगी एवं झाबुआ मेले का समापन किया जाएगा।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में, विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद वालसिंह मेड़ा, माननीय नगर पालिका अध्यक्ष मनूबेन डोडियार, अपर कलेक्टर जे एस बघेल, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन , एसडीओपी इडला मौर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह , भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ,सहायक आयुक्त जनजातिकार्य विभाग से प्रशांत आर्य , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल एन गर्ग , मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया , शारदा समूह चेयरमैन ओम शर्मा, सामाजिक महासंघ अध्यक्ष नीरज राठौर, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय काठी, सकल व्यापारी संघ सचिव एवं विहिप की ओर से हिमांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला काॅग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश राका ,कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल, कैथोलिक डायोसिस मीडिया प्रभारी राकी शाह, रोटरी क्लब झाबुआ अध्यक्ष मनोज अरोड़ा, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज बघेल, नामदेव आचार्य, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर पाठक एवं किशोर भाबर के अतिरिक्त समस्त प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी , प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।