आटो पलटने से हुआ सड़क हादसा .दो लोग हुऐ गम्भीर रूप से घायल

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 27

-पूरा मामला सरीला तहसील क़ा हैं .जहाँ पर सारीला से जलालपुर जा रहें एक आटो पलट गया .और उसमे बेठी सवारियों को गम्भीर चोटें आयीं .जिन्हे राहगीरो की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरीला मेँ भर्ती कराया गया .
आटो मेँ बेठी महिला विमला पत्नी देवीदींन निवासी ग्राम बरुआ (कुरारा)ने बताया कि वो और उसकी फेमिली के दो लोग रामसजीबन और तुलसी सरीला रिश्तेदारी मेँ आये थे .जब वापस सरीला से अपने गाँव बरुआ (कुरारा)जा रहें थे तो रहटिया गाँव के आगे आटो पलट गया .जिससे रामसजीबन के हाथ पैर मेँ गम्भीर घाव व चोटें आयीं हैं .और तुलसी क़ा हाथ टूट गया हैं .और उसे भी चोटें आयीं हैं .जिसमे हालत गम्भीर होने के कारण रामसजीबन और तुलसी को जिला चिकित्सालय हमीरपुर रिफर कर दिया हैं .और उसने ऑटो ड्राइवर पर वाहन ठीक से न चलाने क़ा आरोप लगाया हैं .
वहीँ ऑटो ड्राइवर क़ा कहना हैं कि गाड़ी के सामने अचानक गाय के आ जाने के कारण हादसा हुआ हैं .

Share This Article
Leave a Comment