शाहजहांपुर-नेशनल हाईवे पर खुलेआम हो रही अवैध वसूली-आंचलिक ख़बरें-राहुल सिंह

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 30 at 3.47.16 PM

नेशनल हाईवे पर इन दिनों जमकर अवैध रूप से पशुओं को अबैध रूप से ले जाने वाले वाहनों से प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा वसूली करवाई जा रही है।
पूर्व की सरकारों में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगभग हर दिन यही आरोप लगाते थे कि नेशनल हाईवे के रास्ते अवैध रूप से पशुओं की तस्करी की जा रही है।
और इसके बदले में हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से वसूली करवाई जाती है।
विपक्ष के इन आरोपों के बाद पूर्व की सरकारों में हाईवे पर पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी की गई जिसके चलते कुछ समय के लिए यह वसूली बंद भी हुई।2007 में सपा सरकार के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक बने देव कुमार एटोनी को भला कौन भूल सकता है।जिन्होंने कई बार भूसी और(डंगर)अवैध रूप से ले जाते पशुओं के वाहनों में बैठकर कई पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों पकड़ कर जेल की हवा खिलाई थी।लेकिन अब जबकि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो नागरिकों को उम्मीद थी कि अब अवैध रूप से हो रही पशु तस्करी पर रोक लगेगी। विशेष तौर पर गोवंश की तस्करी में।पर।परन्तु आशा के विपरीत हाईवे पर अवैध रूप से पुलिसकर्मियों के गुर्गों द्वारा वसूली आज भी धड़ल्ले से जारी है।गाड़यों में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर कर ले जाया जा रहा है।तो वही गौरतलब है कि आंखें मूंदकर मुट्ठी से मुट्ठी में पैसे देकर जो वाहन हाईवे पर गुजर रहे हैं इस बात की क्या गारंटी है कि उनमें केवल काले पशु ही जाते हैं।इस तरह तो आसानी से गौवंश को भी ले जाया जा सकता है य फिर ले जाया जा रहा है।लेकिन क्योंकि अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो यह सवाल पूछेगा कौन क्योंकि गौ भक्तों और गोपालक ही प्रदेश की सत्ता चला रहे हैं।प्रशासनिक अधिकारी भी इस ओर से आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं सिर्फ हेलमेट चेकिंग पर ही साहब का फोकस है।

Share This Article
Leave a Comment