म.प्र.शासन द्वारा आयोजित टुर्नामेंट में संभाग स्तर पर ओंकारेश्वर के खिलाडीयों का चयन-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 72

“नर्मदावैली इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडी जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में अव्वल”

ओंकारेश्वर (निप्र) – खेल व्यक्तित्व कृ चँहुमुखी विकास में सहायक सिद्ध होता हैं।इसी युक्ति को स्विकारते हुए नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल बडवाह खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग मानकर अपने विद्यार्थीयों को विभिन्न खेलो का विशेष प्रशिक्षण प्रदान करता हैं।परिणामस्वरुप विद्यालय के खिलाडी अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन करके बडी जीत हासिल करते हैं।हाल ही में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित जिला प्रतिस्पर्धा में ओंकारेश्वर के खिलाड़ीयों ने भाग लिया।
खों-खों,बास्केटबाल तथा फूटबाल खेल में ओंकारेश्वर के आयुष शर्मा,वैभव शर्मा,पलक बटवाल,वैदिका पुरोहित,किंजल मिश्रा,नैना दीक्षित तथा सलोनी शर्मा ने खरगोन में हुई प्रतिस्पर्धा में श्रैष्ठ प्रदर्शन कर जीत हासिल की सांथ ही सांथ जिला स्तरीय टूर्नामेंट से विद्यालय के कुल 27 खिलाड़ीयों का चयन संभाग स्तर पर खेलने के लिये हुआ हैं।खिलाड़ीयों ने जीत का श्रेय कोच शीशुभ जायसवाल को दिया।
इस उपलब्धि पर संस्था निर्देशक सुनिल जैन शैक्षणिक निदेशक नितू जैन संचालक आशीष जैन संस्था प्राचार्य मलिंद शुक्ल,शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित नगरवासीयों ने ओंकारेश्वर के खिलाड़ीयों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की।

Share This Article
Leave a Comment