आंचलिक खबरें अशोक कुमार
ग्राम पंचायत सनोटी जिला विदिशा में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की 132वी जयंती मनाई गई. इसमें ग्राम के सभी बड़े एवं बच्चे बच्चियों ने अपनी कला की नृत्य के साथ प्रस्तुति दी. और महिलाओं द्वारा बड़े धूमधाम से हर्ष उल्लास के साथ बाबा साहब का जन्मदिन मनाया गया। और बाबा साहब की देन है कि पिछड़े एवं दलितों को उनके अधिकार दिलाएं, यह सब बाबा साहब की देन है। इसमें सहयोग बच्चे एवं श्री गिरवर सिंह ,अशोक कुमार, तुलाराम ,जितेंद्र कुमार घनश्याम आदि उपस्थित रहे।