झुंझुनू।दादूपंथी संत गणेशदास व विजयराम दास के चमत्कारों पर आधारित राजस्थानी फिल्म बाबो भात भरयौ गूजरी को का ट्रेलर लांच करते हुए अभिनेता सुरेश मीणा ने बताया कि गुर्जर अणची मां प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्देशक शिरीष कुमार है।प्रस्तुतकर्ता दादू दयाल महासभा तथा निर्माता डॉ.भैरोंसिंह गुर्जर है।मुख्य कलाकारों में शिरीष कुमार,सुरेश मीणा,अभिनव शर्मा, सौरभ गुर्जर,संजय सैनी तथा अभिनेत्री नेहा सिंह व वंदना राणे जोगी हैं। फ़िल्म की शूटिंग झुंझुनू जिले के लोहार्गल,छापोली,गुढ़ागौड़जी सहित अनेक स्थानों पर की गई थी।फ़िल्म दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह तक सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।
झुंझुनू-बाबो भात भरयौ गुजरी को फ़िल्म का ट्रेलर जारी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
