Bachanesh Agarwal के निर्देश पर चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए वीडियो कॉल से अटेंडेंस लेने की पहल शुरू की गई
झुंझुनूं जिला कलक्टर Bachanesh Agarwal के निर्देश पर चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए वीडियो कॉल से अटेंडेंस लेने की पहल शुरू की गई जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कलक्टर Bachanesh Agarwal के निर्देश पर दो सीएचसी, एक एक पीएचसी यूपीएचसी पर वीडियो कॉल कर अटेंडेंस ली गई। जिसमें कोई अनुपस्थिति नही पाई गई।
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंडाली और अलसीसर के प्रभारियों को कॉल कर अटेंडेंस ली गई। इसके बाद पीएचसी धनुरी और यूपीएचसी नवलगढ़ में वीडियो कॉल से स्टॉफ की उपस्थिति जांची गई। डॉ डाँगी ने बताया कि सभी संस्थाओं में कोई अनुपस्थित नहीं पाई गई।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर Bachanesh Agarwal के इस नवाचार के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। चिकित्सा संस्थाओं पर निर्धारित समय में स्टॉफ की उपस्थिति हो पा रही है। डॉ डाँगी ने बताया कि आगे भी शिकायत पर एवं रेंडमली हर दिन चिकित्सा संस्थाओं की वीडियो कॉल से अटेंडेंस ली जायेगी। बीआरकेजीबी ने शुरू की नई मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन
झुंझुनूं, बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा नई मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन “BRKGB-QUICK” शुरू की गई है जिसमे ग्राहकों को 100 से अधिक सेवाएँ उपलब्ध की जाएगी | वर्तमान में जो ग्राहक बैंक की मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक्टिवेशन नंबर प्रेषित किए जा चुके है, वो ग्राहक इस एक्टिवेशन नंबर का उपयोग कर बैंक की नयी मोबाइल बैंकिंग “BRKGB-QUICK” का उपयोग कर सकते है | इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें |
बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन कुमार ने बताया कि जो ग्राहक वर्तमान में बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का उपयोग नही कर रहे है वो इस बैंक की अपनी नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर मोबाइल बैंकिंग “BRKGB- QUICK” के लिए आवेदन करें तथा गूगल प्ले स्टोर से ही “BRKGB-QUICK” ऐप डाउनलोड करें एवं बैंक की 100 से अधिक सेवाओं का उपयोग कर सकते है |
जिला प्रमुख व नवलगढ़ विधायक ने शिविरो में लाभार्थियों को सौपे दस्तावेज झुंझुनूं, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को नवलगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत निवाई व चेलासी में आयोजित शिविर का जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी द्वारा भाग लिया गया। शिविरों में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों एंव अधिकारी/कर्मचारियों को जिला प्रमुख ने भारत देश को 2047 तक पूर्णरूप से विकसित करने की शपथ दिलाई।
दोनों शिविरों के दौरान नवलगढ विधायक विकम जाखल की उपस्थिति में उज्जवला योजना में गैस वितरण, किसानों को मृदा कार्ड, किसान केडिट, आयुष्मान कार्ड का लाभार्थियों को वितरण किया। साथ ही ग्राम पंचायतों के स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों एंव ग्राम क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
जिला कलक्टर Bachanesh Agarwal ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी
केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में निरंतर रूप से जारी है । झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ एवं जिला कलेक्टर Bachanesh Agarwal ने मंगलवार को अलसीसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झटावा खुर्द में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप का अवलोकन किया । शिविर में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया ।
जिला कलक्टर Bachanesh Agarwal ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आमजन से अधिकाधिक संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि आमजन विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल कुल 17 योजनाओं में आमजन पंजीकरण करवाकर लाभान्वित हो सकते हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना में हाथ का काम करने वाले सुथार, मोची, दर्जी सहित 18 श्रेणियों को शामिल किया गया है, जिनमें लगभग प्रत्येक कामगार व्यक्ति पात्रता रखते हुए पंजीकरण करवाकर लाभान्वित हो सकते हैं तथा अपने व्यवसाय को समृद्ध कर सकते हैं।
इस दौरान जिला कलेक्टर Bachanesh Agarwal ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण करवा कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई।
इस दौरान मलसीसर एसडीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार बजरंग लाल, विकसित भारत यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, महेंद्र सिंह, सुधीर चौमाल, बीडीओ विमल कुमार जांगिड़, सीबीईओ नवीन गढ़वाल, बीसीएमओ डॉ राहुल सुमन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।
चंद्रकांत बंका, झुन्झुनूं
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –न्याय मित्र KK Gupta करेंगे नगर परिषद झुंझुनू के भ्रष्ट अधिकारियों की CBI और ED को शिकायत