बछवाड़ा-बिहारी मजदूर की उडीसा में मौत से बछवाडा़ के दियारा में मचा कोहराम-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु यादव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 42

बछवाडा़ (बेगूसराय):~ स्थानीय मजदूर की उडीसा में में मौत की खबर से बछवाडा़ के दियारा क्षेत्र में कोहराम मच गया। बताते चलें की शनिवार को समसीपुर निवासी देवेन्द्र राय के पुत्र राजाराम कुमार राय की बिजली के चपेट में आने (स्पर्षाघात) से मौत हो गया। रविवार के शाम में जैसे ही राजाराम राय का शव उनके गांव समसीपुर पहुँचा, समुचे गांव का हुजूम मृतक को देखने के लिए उमर पड़ा। राजाराम के शव को देखते ही पूरा परिवार चीत्कार मार कर रोने और बिलखने लगा। खाश कर मृतक की पत्नी रीना देवी, और उसकी माँ का रोते रोते स्थिती नाजुक हो गयी । मृतक की पत्नी और माँ को रोते देख आसपास मौजूद सभी ग्रामीणों के आंसू छलक पडे़। मृतक के शव के साथ उड़ीसा से आए मजदूर ने बताया कि राजाराम राय कंपनी में खाद का बोरा लोड करने का काम करता था। रोजना की तरह मृतक खाद का बोरा ऊपरी मंजिल से नीचे पहुचाने के लिए लिफ्ट पर लोड कर रहा था। इसी क्रम में मृतक तीन बोगी के मसीन को लिफ्ट से सटाने के लिए ज्योहीं मसीन में धक्का दिया वह स्पर्षाधात के कारण तड़पने लगा। कुछ ही क्षणों में राजाराम राय घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

Share This Article
Leave a Comment