बड़वाहः गत दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए वीभत्स हत्याकांड के अपराधियों को फांसी दिए जाने तथा बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने हेतु हिन्दू जागरण मंच एवं वीरांगना वाहिनी की नगर इकाई ने स्थानीय जय स्तम्भ पर ममता बैनर्जी का पुतला फूंककर मौके पर ही नायाब तहसीलदार राहुल सोलंकी को ज्ञापन सौपकर प.बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की है।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि गत दिनों प.बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के रहते हुए मुर्शिदाबाद के एक शिक्षक प्रकाश पाल उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी पाल उनके 8 वर्षीय मासूम बच्चे का अंगन केशन की घर में घुसकर धारदार हथियारों से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार हिंदू संगठन से जुड़ा होने के कारण उनकी हत्या की गई तथा पूर्व में भी बंगाल में हिंदू धर्मावलंबियों पर अत्याचार की घटना एवं हिन्दुओ की हत्याएं होती रही है जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कलंक है,इससे प्रतीत होता है कि ममता राज में जातिवाद की राजनीति के चलते बहुसंख्यक हिंदू समाज में असुरक्षा वह भय का माहौल व्याप्त है ट्रिपल मर्डर केस के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने तथा बंगाल में मौजूद अराजकता के वातावरण पर संज्ञान लेकर राज्य में शीघ्र राष्ट्रपति शासन लगाने हेतु ज्ञापन दिया है।
बड़वाह-हिन्दू जागरण मंच ने ममता बैनर्जी का पुतला फूंका-आंचलिक ख़बरें-मनोज जैन

Leave a Comment Leave a Comment