बरेली-बहेड़ी चुरेली गांव में खाकी के साये में निकली कांवड़ यात्रा-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 20

 

।काँवर यात्रा के दौरान दूसरे समुदाय के मकानों की छतों व रास्ते मे पी ए सी  के जवान तैनात रहे।
तथा भारी संख्या में पुलिस के जवान किसी अनहोनी के लिये मुस्तेद नज़र आए।

दरअसल बीती वर्ष में ब्रह्मदेव की जगह व दूसरे समुदाय के रास्ते से काँवर यात्रा निकलने को लेकर
विवाद हो गया था।जिसको ध्यान में रखकर प्रशासन ने कल रात से ही गांव में पुलिस बल व पी ए सी को तैनात कर दिया था।
इस दौरान पुलिस व पीएसी के जवानों ने काफ़ी हद तक मुसतेदी दिखाते हुए कावंड़ यात्रा को सकुशल अपने स्थान तक पहुँचवाया।
तथा सभी कुछ शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

Share This Article
Leave a Comment