बहुमान “कार्यक्रम एवं तपस्या की अनुमोदनॉर्थ “सामूहिक सामायिक का आयोजन किया गया

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 16 at 63255 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

झाबुआ , झाबुआ के श्री ऋषभदेव बावनजिनालय स्थित श्री राजेंद्रसूरी पोषधशाला में आज “पुनीत सामाँयिक मंडल “ की और वर्षीतप के तपस्वीयो का आज रविवार को “बहुमान “कार्यक्रम एव तपस्या की अनुमोदनॉर्थ “सामूहिक सामायिक का आयोजन किया गया जिसमे समाज की 85 से अधिक महिलाओ ने भाग लिया ।सामयिक मंडल अध्यक्षा श्रीमती कविता मेहता एव सचिव श्रीमती हंसा कोठारी ने बताया की यह कार्यक्रम पूज्य साध्वीश्री मुक्तिप्रभाश्रीजी आदि साध्वीजी म सा की निश्रा में आयोजित हुआ । उल्लेख हे की झाबुआ में इस वर्ष झाबुआ नगर के 30 वर्षी तप के तपस्वीयो द्वारा एव आसपास के तपस्वीयो द्वारा कठिन तपस्या विगत 1 वर्ष से प्रारम्भ हे और जिसकी पूर्णता पारने के साथ 23 अप्रैल अक्षय तृतीया पर पूज्य मुनिराज श्री चंद्रेशविजयजी आदि मसा की निश्रा में होने जा रहा हे ।इन तपस्वीयो का माला और प्रभावना से सामयिक मंडल की सदस्याओ द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूज्य साध्वीजी मसा ने तप की महिमा पर प्रवचन दिया। श्रीमती हंसा कोठारी ने अपने विचार रखे । अंत में प्रभावना लाभार्थी श्रीमती कविता मेहता, हंसा कोठारी, सुनीता संघवी ,सीमा मेहता,पुष्पा कोठारी, सपना संघवी,उषा कोठारी ,की और से सभी सामायिक में भाग लेने वाले सभी सहभागीयो को प्रभावना वितरित की गई।

Share This Article
Leave a Comment