एजाज हुसैन
बहेड़ी/बरेली के देवरनिया थाना शाहपुर डांडी के पास मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते उसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना देने के बाद भी वन विभाग के ओर से कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा.
देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर डांडी के सामने हसनपुर माइनर के पास आज सुबह गांव के कुछ लोग धान की पौध लगाने जा रहे थे। इस दौरान एक खेत में बड़ा सा मगरमच्छ दिखा। मगरमच्छ दिखाई देने पर इलाके में हड़कंप मच गया और मगरमच्छ को देखने के लिए आसपास के गांव वाले वहां आने लगे। इस दौरान किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना भी दी। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग की ओर से कोई भी कर्मचारी मगरमच्छ पकड़ने के लिए नही पहुंचा। वही अचानक खेत में मगरमच्छ दिखाई देने से धान लगाने वाले मजदूरों में ख़ौफ़ साफ दिखाई दिया।