झाबुआ मध्य प्रदेश में मतदाता जागरूक हेतु बेसलाइन सर्वे आयोजित किया गया

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 11 at 11818 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

विधानसभा चुनाव-2018 में कम मतदान होने से जिले की विधानसभा क्षेत्र193-झाबुआ में मतदाता जागरूक हेतु बेसलाइन सर्वे आयोजित किया गया।

निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने हेतु मतदाताओं से अपील

झाबुआ, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार सुनिल कुमार झा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे.सी. सिन्हा के संरक्षण जिला मास्टर ट्रेनर डॉ० रविन्द्र सिंह एवं नोडल अधिकारी मुकामसिंह चौहान, बीएलओ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव-2018 में कम मतदान होने से जिले की विधानसभा क्षेत्र 193-झाबुआ में 20 अलग-अलग मतदान केन्द्र 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है।

इस हेतु मतदाता जागरूक हेतु फील्ड में प्रगंणक नियुक्त कर 29 अप्रैल, 2023 को प्रशिक्षण दिया गया। सर्वे के दौरान मतदाताओं से निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों में राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र का नाम और संख्या, मतदान केन्द्र का नाम, शहरी या ग्रामीण क्षेत्र की जानकारी के साथ ही मतदाता पंजीकरण, ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार, विश्वास, अभ्यास, मतदाता जागरूकता, स्वीप, गतिविधियाँ, मतदाता की पृष्ठभूमि संबंधी सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कई प्रश्न होंगे जिसमें बेसलाइन सर्वे के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र से 20-20 फॉर्म भरकर प्रगंणको से प्राप्त किये गये है एवं प्रगंणको को मतदान केन्द्र पर सर्वे का कार्य 02 मई से 10 मई तक किया गया एसडीएम, तहसीलदार के पास 11 मई को जमा किए जाएगे। जिला स्तर पर संकलित रिर्पोट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल 22 मई तक भेजी जाएगी।

WhatsApp Image 2023 05 11 at 11818 PM 1
झाबुआ मध्य प्रदेश में मतदाता जागरूक हेतु बेसलाइन सर्वे आयोजित किया गया

निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु मतदाताओं से अपील

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म०प्र० भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2023 को 18-20 वर्ष पूर्ण कर चुके ऐसे महिला/पुरुष वोटर हेल्पलाईन (VOTERS HELPLINE App/ VOTERS’ SERVICE PORTAL/BLO APP) के माध्यम से निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म-6 प्रस्तुत कर सकता है। आयोग के विशेष अभियान 17 अप्रैल, 2023 के तहत पात्र मतदाताओं से अपील की जा रही है।

ऐसे युवा मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और नामावली में नाम दर्ज कराने से वंचित रह गये हैं, अपने प्रभार क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी को 1-फोटो, निवास संबंधित दस्तावेज, आयु संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं या स्वयं अपने मोबाईल के माध्यम से वोटर हेल्पलाईन एप्प (VOTERS HELPLINE App/ VOTERS’ SERVICE PORTAL/BLO APP ) डाउनलोड कर फॉर्म-6 दर्ज कर यूनिक मोबाईल नम्बर के माध्यम से ई-ईपिक (मतदाता परिचय पत्र) डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2023 05 11 at 11819 PM
झाबुआ मध्य प्रदेश में मतदाता जागरूक हेतु बेसलाइन सर्वे आयोजित किया गया

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा क्षेत्र 193-झाबुआ में 356 मतदान केन्द्र 194-थान्दला 304- मतदान केन्द्र, 195-पेटलावद में 321 मतदान केन्द्र इस प्रकार जिले में 981 मतदान केन्द्र है। इन मतदान केन्द्र पर 981 बी.एल.ओ. कार्यरत है। 05 जनवरी, 2023 तक नामावली के अंतिम प्रकाशन के पश्चात वर्तमान में 17 अप्रैल से बी.एल.ओ. द्वारा डोर-डोर सर्वे कराया जाकर युवा मतदाताओ की पंजीकरण/नाम जोडे जाने संबंधी कार्यवाही की जा रही है। निर्वाचक नामावली में ईमेज, नवीन रंगीन फोटो, मतदाताओं के उपनाम (सरनेम), दोहरी प्रविष्टियों (DSE) के निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment