धान उपार्जन में अनियमितता बरतना पड़ा बेगम स्व सहायता समूह केवलारी को भारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

रमेश कुमार पाण्डे

कलेक्टर ने भविष्य के लिए उपार्जन कार्य से किया ब्लैक लिस्टेड

जिला कटनी – खरीफ उपार्जन के तहत बरही तहसील अंतर्गत ग्राम करेला उपार्जन केंद्र में बेगम स्व सहायता समूह केवलारी द्वारा समर्थन मूल्य में किएजा रहे धान उपार्जन के दौरान अनियमितता पाए जाने पर उक्त समूह को भविष्य के लिए उपार्जन कार्य से ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश कलेक्टर अवि प्रसाद ने जारी किए हैं।

गत 18 दिसंबर 2022 को बेगम स्व सहायता समूह केवलारी द्वारा केंद्र से झुकेही स्थित रामाकृष्णा वेयर हाउस में भंडारण के लिए लाई गई धान का परीक्षण करने पर ट्रक क्रमांक एमपी 21एच 1132 में लदी 264.80 क्विंटल धान अमानक पाई गई। समूह द्वारा जांच दिनांक तक 342 किसानों से खरीदी गई 28644.00 क्विंटल धान में से 320 क्विंटल धान अमानक होने से भंडारण स्थल पर सर्वेयर द्वारा रिजेक्ट कर दी गई। उपार्जन कार्य में अनियमितता पाए जाने पर समूह अध्यक्ष इच्छा सिंह को नोटिस जारी किया गया। कारण बताओ नोटिस का समूह अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक और समाधान कारक न पाए जाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने बेगम स्व सहायता समूह केवलारी को धान उपार्जन नीति की कंडिका 6.2 (अपपप) का उल्लंघन किए जाने के फलस्वरूप खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय के प्रावधानों के परिपेक्ष्य में भविष्य के लिए उपार्जन कार्य से ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश जारी किए हैं।

Share This Article
Leave a Comment