बेगूसराय-60 घंटो बाद डॉक्टरों ने ख़त्म की हड़ताल-आंचलिक ख़बरें-अवधेश कुमार

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 100

– बेगूसराय में बीते 60 घंटों से चल रही हड़ताल आज समाप्त हो गई हड़ताल की समाप्त होते ही जहां परिसर में रौनक आ गई वही मरीजों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि बीते 21 अगस्त को अस्पताल के डॉक्टरों पर मामले दर्ज होने के बाद अचानक सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए । जिस कारण रोगियों में कोहराम मच गया था। इस दौरान दूरदराज से आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था । जिले में मरीजों की हो रही परेशानी एवं डॉक्टरों की मांग को ध्यान में रखते हुए एसपी अवकाश कुमार की पहल पर डॉक्टरों की टीम ने आज पुलिस कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर गोपाल मिश्र ने कहा कि डॉक्टरों पर लगाए गए आरोप निराधार है उसे निरस्त करने की मांग के साथ-साथ उपद्रवियों पर सुसंगत कार्यवाही की मांग किया गया था जिसे पुलिस कप्तान ने गंभीरता से मामलों पर विचार करने का भरोसा दिलाया । एसपी कार्यालय में मुलाकात के दौरान डॉक्टर अखिलेश कुमार, डॉ विनोद कुमार शर्मा ,डॉक्टर राजू कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर रामप्रवेश प्रसाद डॉक्टर ए के सिंह एवं डॉ एसएस राय उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment