https://youtu.be/dbdu7uhiDCc
– बेगूसराय से आज एक बड़ी घटना सामने आ रही है। कहते हैं कि जीवन साथी ही अगर जान का दुश्मन बन जाए तो जिंदगी नरक बन जाती है। जन्नत का ख्वाब दिखाने वाले जन्नत का ख्वाब दिखा कर पति व ससुराल वालों ने जुल्म की बेइंतेहा पार कर दी । ससुराल वालों ने सोनी की ऐसी हालत कर दी है कि वह आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।हालात यह है कि सोनी आज ना घर की रही ना घाट की। जी हां जीरोमाइल ओपी के पपरौर गांव में रूह कंपा देने वाला ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया है जंहा पेशे से ठेकेदार मोहम्मद मतीन आलम का पुत्र परवेज आलम उर्फ टूना ने भरी सभा के दौरान विते जुलाई माह प्रशासन की मौजूदगी में शादी रचाई और अब उस से छुटकारा पाने के लिए साजिश की सारी हदें पार कर कोई भी काली करतूत करने से पीछे नहीं रहा। यहां तक कि रात के अंधेरे में बुलाकर हत्या की साजिश भी रच डाली थी। पीड़िता ने बताया कि पति के कहने पर परिवार के खिलाफ झूठा बयान थाने में दिया ,पूरे परिवार को जहर खिलाकर हत्या करने तक के लिये पीड़िता को उकसाया गया। अपने मंसा में कामयाब नहीं होते देख हत्या की नियत से बीते 3 सितंबर को घर बुलाकर पूरे परिवार ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना पर भी मन नहीं भरा तो मानवता को शर्मसार करते हुए जख्मी हालत बना कपड़े फाड़ अर्धनग्न तक कर दिया । उसने धमकी दिया है की पुलिस हमारी जेब में है कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। आनन फानन अपनी जान बचाकर किसी तरह पूरी घटना की सच्चाई थाने को दी । हतप्रभ पुलिस घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है जहां वाह जीवन और मौत के बेहद करीब सदर अस्पताल में झूल रही है । उसने कानून पर भरोसा जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इस संसार में अब कानून के अलावे मेरे साथ कोई भी नहीं है। पीड़िता ने दावा किया है कि उसे न्याय अवश्य मिलेगी । अब देखना है कि पुलिस पीड़िता को न्याय दिलाने में कब तक कामयाब हो पाती है ।