बेगूसराय में पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया । एसपी अवकाश कुमार ने आए लोगों की फरियादें सुनी। इस दौरान मारपीट, धोखाधड़ी सहित फर्जी मुकदमे में फंसाने आदि के कई मामले आए । इनमें कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। एसपी अबकाश कुमार ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कई थानेदार को भी डांट लगाया ।जनता दरबार में फर्जी हत्या के मुकदमे में फंसाने के मामले की गुहार लगाने वालों की संख्या सबसे अधिक रही। उन्होंने एक-एक कर जनता दरबार में आए कुल 80 फरियादियों की फरियाद सुनी। उन्होंने मामले के निष्पादन में कोताही न बरतने व यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। इसके बाद अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को जनता दरबार में शेष बचे मामलों का थानाध्यक्ष स्तर से शीघ्र निष्पादन करवाने का निर्देश दिया गया ।एसपी के जनता दरबार से फरियादी खुश होकर लौटे। बता दें कि हाल के दिनों में बेगूसराय एसपी ने कई अपराधियों के सलाखों के पीछे डाला था। जिसकी तारीफ जनता दरबार में आने वाले फरियादी भी कर रहे थे। वृद्धजनों एवं शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को जनता दरबार में प्राथमिकता देते हुए उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण एसपी द्वारा किया गया।
एस पी कार्यालय में आयोजित हुआ जनता दरबार

Leave a Comment Leave a Comment