हितग्राही स्वंय दूसरों को रोजगार देने में सक्षम बनें-कलेक्टर

News Desk
By News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 24 at 9.15.06 AM

भैयालाल धाकड़

 

विदिशा // जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन गुरूवार को किया गया था जिसमें विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर अतिथियों द्वारा हितलाभ वितरित किए गए है। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने सम्बोधित किया है उनके लाइव उद्बोधन का प्रसारण विदिशा जिले के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी देखा सुना गया है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि हितग्राही योजनाओं से लाभ लेकर स्वंय दूसरों को रोजगार देने में सक्षम हो इस पहल के लिए प्रशासन द्वारा जिस भी प्रकार की मदद हितग्राहियों को जरूरत होगी उसकी पूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार दिवस में युवाजनों को जो जानकारियां दी जा रही है वे उसे आत्मसात करें और उनके सम्पर्क में आने वाले युवाजनों को अवश्य दें ताकि संबंधित योजना का लाभ ऐसे युवाओं को भी मिल सकें जो किन्ही कारणों से आयोजन में शामिल नहीं हो पाएं है।
सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश के हर जिले में रोजगार दिवस का आयोजन एक साथ किया जा रहा है जिससे स्वरोजगारमुखी योजनाओं की जानकारियां ही प्राप्त नही होती बल्कि मौके पर हितलाभ का वितरण किया जाता है जो हितग्राहियों के हौसले को बढाता है उन्होंने कहा कि शासकीय विभागो में नौकरियों की अपेक्षा हम स्वंय अपना रोजगार स्थापित करें ताकि दूसरों को स्वरोजगारमुखी बनाने में सक्षम हो सकें।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों के लोन और सब्सिडी की गारंटी प्रदाय की है अब हम सबका नैतिक दायित्व है कि पात्रताधारियों को अमूक योजना का लाभ देकर उसके जीवन में परिवर्तन लाने की पहल के सहभागी बनें।WhatsApp Image 2023 02 24 at 9.15.05 AM
हितलाभ का वितरण
आयोजन स्थल पर विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप हितलाभ का वितरण किया गया है। जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग के महाप्रबंधक व नोडल अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 1995 हितग्राहियों को 3065.22 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र मौके पर अतिथियों द्वारा प्रदाय किए गए है जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के 23 प्रकरणों में 405.23 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 290 हितग्राहियों को 1604.79 लाख के, ग्रामीण पथकर विक्रेता के पचास हितग्राहियों को पांच लाख, क्रेडिट लीकेंज (एसएचजी) के 48 को सौ करोड़ तथा खादी ग्रामोद्योग के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 31 हितग्राहियों को 317.49 लाख के जबकि शहरी एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के अंतर्गत पीएम स्वनिधि योजनातंर्गत दस हजार रूपए की सौ हितग्राहियों को दस लाख रूपए, पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत द्वितीय किश्त की राशि बीस हजार रूपए की राशि 35 हितग्राहियों को सात लाख रूपए जबकि पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत दो किश्ते वापिस करने के उपरांत तीसरी किश्त में पचास हजार रूपए की राशि दी जाती है। उक्त योजना के अंतर्गत आज 15 हितग्राहियों को साढे सात लाख रूपए की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए है। स्वरोजगार योजना के बीस हितग्राहियों को बीस लाख रूपए, एसएचजी लीकेंज के तीस हितग्राहियों को तीस लाख रूपए की तथा मत्स्य पालन विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजना अंतर्गत सौ हितग्राहियों को केसीसी की राशि 80 हजार रूपए, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के सौ हितग्राहियों को 90 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। पशुपालन विभाग की आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के पांच हितग्राहियों को 5.30 लाख रूपए, एक हजार पशुपालको को केसीसी की राशि 220 लाख रूपए जारी की गई है। उद्यानिकी विभाग की पीएम सूक्ष्म खाद्य प्रोसेसिग योजना के दस हितग्राहियों को 20.03 लाख रूपए, मुद्रा योजना के 125 हितग्राहियों को 147 लाख रूपए, स्टेण्डअप योजना के तीन हितग्राहियों को 53.77 लाख रूपए की राशि जारी की गई है जबकि राज्य शासन द्वारा संचालित की गई नवीन योजना डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण के तीन प्रकरणों में 3.97 तथा संत रविदास स्वरोजगार योजना के सात प्रकरणों में 17.34 लाख रूपए की ऋण स्वीकृति के पत्र हितग्राहियों को प्रदाय किए गए है।
जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया जबकि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की सहायक प्रबंधक जयंती कुमारी के द्वारा आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रम में डॉ राकेश जादौन तथा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक आईएच खॉन के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी, हितग्राही, स्वसहायता समूहों के सदस्य मौजूद रहें। उक्त कार्यक्रम सांची रोड स्थित यू टोपिया में सम्पन्न हुआ है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया।

Share This Article
Leave a Comment