ग़रीब दलित बिरादरी से ताल्लुक रखने वाला डेविड नाम के युवक ने महाराष्ट्र में जाकर मुस्लिम धर्म अपनाकर बिलाल नाम रख लिया था अपनी बहिन की शादी में आए युवक को देखकर घर वाले व ग्रामीण दंग रह गए चेहरे पर दाढी व मुस्लिम लिबास में देखने पर हल्ला मच गया हिन्दू युवा वाहिनी व परिवार वालो की ज़िद पर आखिरकार बिलाल टूट गया और फिर मंदिर में शुद्धिकरण कराकर बिलाल को डेविड बना दिया।
ये मामला बिजनौर थानां क्षेत्र स्योहारा के सद्दोबेरखा इलाके का है युवक के पिता की छह माह पहले मौत हो गई थी ।गरीबी के चलते डेविड गांव के ही 7-8 पड़ोसी युवकों के साथ महाराष्ट्र में बेक़री पर मजदूरी करने के लिए चला गया था ।उसी दौरान डेविड मुस्लिम युवकों के साथ रहकर अपनी मर्ज़ी से मुस्लिम धर्म अपनाकर बिलाल नाम रख लिया था इसी बीच बिलाल ने चेहरे पर दाढ़ी रख ली थी।मुस्लिम लिबास यानी कुर्ता पजामा भी पहनना शुरू कर दिया था।बिलाल की बहिन की दो दिन पहले शादी थी।शादी में महाराष्ट्र से शिरकत करने के लिए बिलाल भी अपने घर पहुंचा था ।ग्रामीणों व परिजनों ने जैसे ही बिलाल को मुस्लिम लिबास में देखा तो वो हैरत में पड़ गए ।गाँव मे आग की तरह शोर मच गया कि डेविड हिन्दू से मुस्लिम हो गया।खबर सुनते ही हिन्दू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ताओ ने अपना दखल देना शुरू कर दिया।जबरन डेविड पर हिन्दू धर्म मे शामिल होने के लिए ज़ोर देने लगे हालांकि शुरुवात में डेविड ने कहा कि मैं अपनी मर्ज़ी से मुस्लिम धर्म मे शामिल हुआ हूं।लेकिन ग्रामीण व परिवार के लोगो ने पुलिस का सहारा लेकर पुनः बिलाल को हिन्दू धर्म अपनाकर डेविड नाम रखवा दिया हालांकि हिन्दू बनने से पहले ग्रामीणों ने मंदिर में लेजाकर डेविड का शुद्धिकरण कराया उसकी दादी को कटवाया गया।डेविड को पूरे गाँव मे गले मे सेहरा बांधकर ढोल नगाड़ों के बीच घुमाया गया।