बेगूसराय में नगर निगम क्षेत्र के लोगों ने मेयर खिलाफ फूंका बिगुल

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 28

बेगूसराय में नगर निगम क्षेत्र के लोगों ने मेयर खिलाफ फूंका बिगुल।लोगों ने लगाया घोर लापरवाही का आरोप । नगर वासियों ने आज सड़क जाम करते हुए बेगूसराय के मेयर तथा नगर निगम के विरोध में जमकर नारेबाजी की । बताते चलें कि रतनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 21 एवं 22 में रहने वाले लोगों का आरोप है कि 10 वर्षों से टूटी सड़क के संबंध में नगर निगम के द्वारा अबतक सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन आज तक उसको ठीक नहीं किया गया। परिणाम यह है कि हल्की बारिश होते ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है तथा आए दिन यहां से गुजरने वाले लोगों , रिक्शा चालकों तथा छोटे-छोटे बच्चे इस सड़क में गिरकर जहां घायल हो रहे हैं वहीं निगम प्रशासन लापरवाह बना हुआ है । इतना ही नही लोगों का आरोप है कि जिस ढंग से पानी का जमाव इन जगहों पर हो रहा है उससे आने वाले दिनों में डायरिया के प्रकोप को नकारा नही जा सकता । देखा जाए तो बिहार में लगातार हीट स्ट्रोक तथा चमकी बुखार से बच्चे जान गवा रहे हैं और इसका एक कारण जलजमाव भी है । विभाग द्वारा इस प्रकार की सुस्ती कहीं न कहीं सवालिया निशान खड़ा कर रही है । फिलहाल लोगों ने कहा है कि जब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस व सार्थक कदम नहीं उठाया जाएगा लोग आंदोलन पर उतारू रहेंगे तथा सड़क जाम रहेगा ।

Share This Article
Leave a Comment