बेगुसराय में बीती रात अपराधियो ने एक बड़ी बारदात को अंजाम दिया है । भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा की इस घटना में अपराधियों ने सरे आम एक यूबती को किडनैप करने की कोशिश की है। जिसका विरोध करने पर पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया । घायल पिता का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि पीड़ित लड़की अपने घर के सामने खड़ी थी उसी दरमियां मोहम्मद शमशेर ,मोहम्मद शमशाद , दो और अन्य सहयोगी के साथ पीड़ित लड़की के घर अपराधी पहुंचा और पीड़ित लड़की को जबरन धरपकड़ करने लगा जब लड़की चिल्लाना शुरू की तो उसके घर से पिता दौड़कर बचाने आया तो अपराधियों ने पहले तो उसे लाठी-डंडे से पिटाई की फिर उसे चाकू गोदकर घायल कर दिया । लोगों की भीड़ जमा होते देख सभी अपराधी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में मोहम्मद वकील को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल मैं भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताते चले कि पीड़ित लड़की की शादी आज होने वाली थी। घर में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया है । फिलहाल पुलिस मामले को दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अपराधियों ने युवती का अपहरण करने का किया प्रयाश, बचाने आये पिता पर चाकू से किया हमला
