बेगूसराय में आज अहले सुबह एक महिला का शव मिलते ही पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना नयागांव थाना क्षेत्र के लालपुर बहियार की है।बताते चले शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लालपुर गांव के लोगों की आंख खुली और शौच एवं सुबह भ्रमण के लिए बहियार की तरफ निकले तो एक 18 वर्षीय महिला का शव उन्होंने बहियार में फेंका हुआ देखा फिर इसकी सूचना पुलिस को दी । अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्यत्र कहीं महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को लालपुर बहियार में फेंक दिया गया है । प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त महिला की फांसी लगाकर पहले हत्या कर दी गई फिर बाद में उसके हाथ एवं गले तथा गाल पर धारदार हथियार से हमला किया गया । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।