एसपी ऑफिस में गिरफ्तार आरोपियों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 49

बेगूसराय में आज मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी 2 के मुखिया अभय कुमार सिंह की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा । इस दौरान लोगों ने गांव से लेकर मुफस्सिल थाना तथा एसपी ऑफिस तक का घेराव कर जमकर हंगामा किया । आलम यह रहा कि इस दौरान सड़कों पर माहौल अस्त-व्यस्त बना रहा । यहां तक कि पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठियां भी चमकाई। पुलिस ने महिलाओं सहित कई लोगों की जमकर पिटाई की तब जाकर कहीं भीड़ तितर-बितर हो सका । दरअसल आज 50000 के इनामी अपराधी गोलू कुमार को एसटीएफ तथा बेगूसराय की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था और गोलू की निशानदेही पर गोलू को संरक्षण देने के आरोप में रामदिरी 2 के मुखिया अभय कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । फिलहाल अभी तक लोग एसपी ऑफिस के समीप जमे हुए हैं और दूसरी तरफ प्रशासन भी कड़ा रुख अख्तियार किए हुए हैं ।

Share This Article
Leave a Comment