राजेंद्र राठौर
दिनांक 5 मार्च 2023 रविवार को झाबुआ मुख्यालय का भगोरिया का त्यौहार / भगोरिया मेला लगेगा इस दौरान जन सामान्य को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी ना हो ,
किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो ,
इस हेतु यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा भगोरिया को शांतिपूर्ण एवं खुशनुमा माहौल में जनता द्वारा मनाया जा सके इस हेतु ,
भारी वाहनों को झाबुआ कस्बे में अंदर प्रवेश ना कर सके इस हेतु प्रातः 10:00 बजे से डायवर्सन रूट व्यवस्था लागू की जावेगी
मेघनगर तरफ से आने वाले भारी वाहनों को ,
हनुमान मंदिर बाईपास से डायवर्ट करेंगे ,
आगे देवझिरी होकर राणापुर, अलीराजपुर तरफ जाएंगे।
इसी तरह राणापुर ,अलीराजपुर तरफ से आने वाले भारी वाहन राजगढ़ नाका से डायवर्ट होकर,
किशन पुरी ,पारा फाटा ,देवझिरी होकर मेघनगर , पिटोल, इंदौर तरफ जाएंगे।
कस्बा झाबुआ में भगोरिया मेला के दृष्टिगत रखते हुए निम्न स्थानों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है
कालीदेवी, पारा तरफ से भगोरिया में आने वाले वाहन निर्वाचन के भवन के पास रहेगी,
राणापुर तरफ से आने वाले वाहनो की पार्किंग खोडियार माता मंदिर एवम मढ़ी माता तिराहा के पास,
मेघनगर, पिटोल तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग जेल चौराहा पर राजपूत बोर्डिंग के पास रहेगी।
बस स्टैंड 10 बजे के बाद जैल चौराहा पर आ जावेगी।
विवेकांनंद कालोनी चौराहा से छतरी चौक तक उत्कृष्ट स्कूल रोड नो व्हीकल जोन रहेगा।
उपरोक्त जानकारी जन सामान्य के हित में जारी की गई है ।