के के शर्मा
धूमेश्वर धाम पर 12 जुलाई से शुरू होने बाली अष्टोत्तरशत, 108 श्रीमद भागवत कथा की तैयारियां बड़े जोरों पर चल रहीं है। इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, धार्मिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों से रूबरू हो चुके, मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अनिरुद्धवन महाराज ने, रविवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। धूमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बने भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में, महामंडलेश्वर ने बताया कि, 12 से 18 जुलाई तक धूमेश्वर धाम पर अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व विख्यात भागवताचार्य पंडित श्यामसुंदर पाराशर, अपनी मधुर वाणी से कथा सुनाएंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि, भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होने वाली इस भागवत कथा में, आसपास क्षेत्र और अन्य जिलों से काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने आएगें। जिसको देखते हुए, मंदिर से जुड़े श्रद्धालु आवश्यक तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं महामंडलेश्वर ने कहा कि, धार्मिक लाभ प्राप्त करने के लिए क्षेत्र के लिए सभी लोग अपनी सहभागिता निभाएं। महामंडलेश्वर ने इस भव्य आयोजन को देखते हुए, मंदिर प्रांगण में की गई वाहन पार्किंग की व्यवस्था,और सिंध नदी की ओर बेरिकेट्स लगाए जाने सहित, अन्य व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पत्रकार वार्ता के दौरान महंत श्री अनिरुद्ध वन महाराज ने, पत्रकार बन्धुओ को आमंत्रण पत्र और धूमेश्वर धाम के स्मृति चिन्ह भी भेंट किये ।