रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोड़ी खुर्द में नवरात्र के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 22 – 3 – 2023 से प्रारंभ किया गया है कथा 30 – 3 – 2023 तक आयोजित है कथा श्रवण करने के लिए आसपास ग्रामीण क्षेत्र के सम्मानीजन एवं ग्रामवासी उपस्थित होकर कथा का आनंद एवं पुण्य लाभ ले रहे हैं कथा व्यास आचार्य परमार श्री उदय भानु पांडे जी के द्वारा कथा का वर्णन किया जा रहा है. मानस सत्संग आश्रम पोड़ी खुर्द मैं कथा निरंतर चल रही है दिनांक 30 -3 – 2023 को गुरुवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पोड़ी खुर्द के भागवत कथा प्रेमियों ने क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए आग्रह किया गया है कि सभी लोग भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें एवं पुन्य लाभ ले। इस कार्यक्रम में सम्माननीय श्री अशोक उपाध्याय अटल बिहारी वाजपेई धर्मपाल पटेल धनंजय पटेल करण पटेल मुन्ना लाल विश्वकर्मा अनुज पटेल नरेंद्र पटेल सुनील पटेल महेंद्र सिंह चौहान अमित बाजपेयी, राजू श्रीवास ,कमलेश सैनी, उमेश पटेल, अनिल पटेल आदि ग्रामवासियों के सहयोग से कार्य क्रम हो रहा है।।