– अवैध रूप से बालू का खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर सीज
अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। थाना भरतकूप पुलिस ने अवैध रूप से बालू का खनन कर परिवहन करते पकड़ा ट्रैक्टर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना अध्यक्ष सूबेदार बिंद तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक यदुवीर सिंह थाना भरतकूप तथा उनकी टीम द्वारा 22 मार्च की रात्री में अवैध रूप से बालू का खनन कर परिवहन कर ले जाते हुए एक ट्रैक्टर बीना नंबर मेस्सी फर्ग्यूसन चेचिस नंबर 8842 19 को चालक जितेंद्र यादव पुत्र देवनारायण निवासी मिरिया पुरबा मजरा मऊ थाना भरतकूप जिला चित्रकूट सहित ग्राम मऊ बा रोड पर पकड़ा गया ट्रैक्टर को सीज किया गया । आर टी ओ और खनन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। थाना अध्यक्ष भरतकूप द्वारा की जा रही लगातर छापामारी से अवैध बालू परिवहन करने वालों में हडकम्प मचा हुआ है ट्रैक्टर पकड़ने वाली टीम सूबेदार बिंद थाना अध्यक्ष बरिष्ट उप निरीक्षक यदुवीर सिंह कांस्टेबल वसीम खान,सतीश कुमार, विकास यादव मौजूद रहे।